छत्तीसगढ़ कौशल न्युज धमतरी: - लिमतरा परिक्षेत्र साहू समाज द्वारा आज रक्षाबंधन महोत्सव एवं सामाजिक बैठक का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी ...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
धमतरी:- लिमतरा परिक्षेत्र साहू समाज द्वारा आज रक्षाबंधन महोत्सव एवं सामाजिक बैठक का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में समाज के बंधु-बांधव शामिल हुए। भाईचारे, प्रेम और एकता से सराबोर इस आयोजन में पारंपरिक परंपराओं के साथ रक्षाबंधन पर्व मनाया गया।मुख्य अतिथि धमतरी विधायक माननीय ओंकार साहू ने अपने संबोधन में कहा कि "रक्षाबंधन केवल त्योहार नहीं, बल्कि समाज को जोड़ने वाली डोर है। साहू समाज का यह एकजुट आयोजन हमारी संस्कृति और परंपराओं को मजबूती प्रदान करता है। समाज की तरक्की के लिए शिक्षा, संस्कार और आपसी सहयोग बेहद जरूरी है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य कविता योगेश बाबर ने की। उन्होंने कहा कि "साहू समाज ने हमेशा सामाजिक समरसता और प्रगति का मार्ग प्रशस्त किया है। रक्षाबंधन हमें आपसी रक्षा और सम्मान की प्रेरणा देता है। महिला सशक्तिकरण और युवाओं की सक्रिय भागीदारी समाज को नई ऊँचाइयों तक ले जाएगी।"
बैठक में शिक्षा, युवाओं के कौशल विकास, सामाजिक एकता और सामूहिक कार्यक्रमों के विस्तार जैसे विषयों पर चर्चा हुई। बहनों ने भाइयों को राखी बांधी और भाइयों ने जीवनभर रक्षा का संकल्प लिया। पारंपरिक मिठाई वितरण, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और सामाजिक सम्मान समारोह कार्यक्रम की विशेषता रहे। इस अवसर पर विधायक ओंकार साहू ने शीतला माता मंदिर में 5 लाख रुपये की लागत से टिन शेड निर्माण का भूमिपूजन किया तथा साहू भवन में 5 लाख रुपये के कंक्रीटीकरण कार्य की घोषणा भी की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक ओंकार साहू, श्रीमती कविता योगेश बाबर, श्री ब्रजेश जगताप, भुनेश्वरी साहू, भगवती साहू, गतिराम साहू, खिलेश साहू, सीमा साहू, रमशीला साहू, राधा साहू, लोकेश साहू, कोमल साहू, द्वारीका साहू, अनिल बनपेला, करण साहू, अमरदास साहू, खिलेन्द साहू, परसराम साहू, घनश्याम साहू, राजाराम साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी और समाजजन उपस्थित रहे।अंत में सभी ने समाज की प्रगति और एकता के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया।




No comments