छत्तीसगढ़ कौशल न्युज रायपुर:- छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के हड़ताली संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने सरकार के रवैये से ना...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
रायपुर:- छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के हड़ताली संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने सरकार के रवैये से नाराज होकर "मोदी की गारंटी खोज अभियान" की शुरुआत की है। कर्मचारियों का आरोप है कि विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान भाजपा ने घोषणा पत्र में जिन गारंटियों का वादा किया था, उनमें से अब तक कोई भी पूरी नहीं हुई है।
कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें नौकरी की सुरक्षा, नियमितिकरण, और एचएचएम कर्मियों की समस्याओं के समाधान के आश्वासन दिए गए थे। लेकिन चुनाव के बाद इन वादों पर अमल नहीं किया गया। इसको लेकर कर्मचारियों में गहरा आक्रोश है और वे राजधानी रायपुर की ओर कूच करने की तैयारी में हैं। कर्मचारी संघ ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होतीं, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने सरकार से तत्काल हस्तक्षेप कर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान की मांग की है।
No comments