छत्तीसगढ़ कौशल न्युज धमतरी: - क्षेत्र में धार्मिक आस्था और आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण रामधुनी सम्मेलनों में विधायक ओंकार साहू मुख्य अतिथि...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
धमतरी:- क्षेत्र में धार्मिक आस्था और आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण रामधुनी सम्मेलनों में विधायक ओंकार साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। पोटियाडीह (आमपारा) में आयोजित एक दिवसीय भव्य रामधुनी सम्मेलन में सम्मिलित होकर विधायक साहू ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज में भक्ति, आस्था और एकता की भावना को सुदृढ़ करते हैं। उन्होंने इसे अद्भुत आध्यात्मिक अनुभूति बताया।वहीं, नागदेव मंदिर हटकेशर (धमतरी) में आयोजित दो दिवसीय रामधुनी सम्मेलन के समापन अवसर पर उपस्थित होकर विधायक साहू ने आयोजकों, ग्रामवासियों एवं भक्तगणों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आध्यात्मिक आयोजन से नई पीढ़ी को भारतीय संस्कृति और परंपराओं से जुड़ने का अवसर मिलता है।
विधायक ओंकार साहू ने दोनों आयोजनों की सफलता हेतु आयोजक मंडली, ग्रामवासी एवं श्रद्धालुओं को हार्दिक धन्यवाद देते हुए गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं प्रेषित की। मुख्य रूप से कार्यक्रम में –धमतरी विधायक ओंकार साहू, सूरज गहरवाल (पार्षद), भागीरथी ध्रुव (पार्षद प्रतिनिधि), मोनू साहू, बी.एल. निर्मल, ईश्वर पटेल, कमलेश पटेल, चैनसिंह साहू, उमेश बनशोर, खिलावन पटेल, गुलशन पटेल, संतोष साहू, लक्ष्मीनारायण साहू, कन्हैया मारकंडे, देशराम ध्रुव, इंद्रजीत निर्मलकर तथा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।पोटियाडीह आयोजन में विशेष रूप से –शीशुपाल (अध्यक्ष, ग्राम विकास समिति), नरेंद्र कांकरिया, अंकुरपूरी गोस्वामी, संजय पटेल, जितेंद्र पटेल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
No comments