छत्तीसगढ़ कौशल न्युज भखारा:- 9अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर नगर पंचायत भखारा में जिला स्तरीय कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ। इस अवसर ...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
भखारा:- 9अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर नगर पंचायत भखारा में जिला स्तरीय कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ। इस अवसर पर आदिवासी समाज की गौरवशाली संस्कृति, परंपराओं और अमूल्य योगदान को नमन किया गया। कार्यक्रम में धरती आबा बिरसा मुंडा जी की प्रतिमा का अनावरण भी किया गया, जिसने समारोह को और भी ऐतिहासिक बना दिया।समारोह में सम्मिलित होकर आदिवासी संस्कृति की झलक, पारंपरिक वेशभूषा, लोकनृत्य और लोकगीतों को करीब से देखने का अवसर प्राप्त हुआ। यह दिन हमें आदिवासी समाज की अद्वितीय पहचान, उनकी सरल जीवनशैली और प्रकृति से उनके अटूट जुड़ाव की याद दिलाता है।
धमतरी विधायक श्री ओंकार साहू ने अपने संबोधन में कहा—आदिवासी समाज हमारी संस्कृति की जड़ों से जुड़ा हुआ है। समाज के उत्थान, अधिकारों की रक्षा और परंपराओं के संरक्षण के लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा।" साथ में आगे उन्होंने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सिर्फ नाम मात्र के आदिवासी हैं | उनका काम तो हमेशा आदिवासीयों को शोषण और अपमान करने वाला रहा है चाहे आप तमनार और हसदेव का जंगल देख लो वहां लाखों पेड़ों की कटाई कर आदिवासीयों का घर - द्वार उजाड़ने करके आदिवासीयो का शोषण करने में लगे हुए हैं | उन्होंने एक पेड़ मां पूरा जंगल अडानी के नाम पर तंज कसा साथ ही उन्होंने कहा जब जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होती है तब छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा - अर्चना सभी शासकीय कार्यक्रम में सामने रखकर की जाती है मगर भारतीय जनता पार्टी के सरकार में छत्तीसगढ़ महतारी को नजर अंदाज किया जा रहा है यह छत्तीसगढ़ वासियों के दुर्भाग्य कि बात हैसिहावा विधायक अंबिका मरकाम ने अपने वक्तव्य में आदिवासी नायकों के संघर्ष और बलिदान को स्मरण करते हुए आने वाली पीढ़ियों को उनकी विरासत से परिचित कराने पर बल दिया।उन्होंने मुख्यमंत्री की चुप्पी पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए कहा
विश्व आदिवासी दिवस जैसे महत्वपूर्ण अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा आदिवासी समाज के लिए कोई बधाई संदेश जारी न करना समाज के लोग के आहत और नाराज़गी का समय है । उन्होंने कहा जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी तब आदिवासीयो को हमेशा बढ़ावा मिलता रहा है कभी भी कांग्रेस के सरकार में आदिवासीयो को नजर अंदाज नहीं किया गया | मगर आज विष्णु देव साय प्रदेश में जल जंगल जमीन छिनने में लगे हुए | आयोजन में उपस्थित समाज के जिला अध्यक्ष जीवराखन लाल मराई समेत कई प्रतिनिधियों ने विश्व आदिवासी दिवस की अवहेलना करने पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर नाराजगी व्यक्त कर इसे आदिवासी समुदाय का अपमान व अनदेखी बताया। उनका कहना है कि यह दिवस सिर्फ एक उत्सव नहीं, बल्कि आदिवासी अस्मिता और गौरव का प्रतीक है, जिसे सर्वोच्च स्तर से मान्यता और सम्मान मिलना चाहिए। उन्होंने आगे कहा जिस समाज ने उन्हें मुख्यमंत्री के कुर्सी पर बिठाया आज वे उसी समाज का अपमान कर रहा है |
पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार बनामवर्तमान सरकार कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के दौरान आदिवासी समाज के रीति-रिवाजों और परंपराओं के संरक्षण के लिए विभिन्न सरकारी संस्थान और कार्यक्रम आयोजित किए जाते थे। लेकिन वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी और विष्णु देव की सरकार में आदिवासियों का शोषण बढ़ा है, जिससे समाज में असंतोष और उपेक्षा की भावना पैदा हो रही है। उन्होंने आगे कहा जब कोई हमारे महतारी का अपमान करता है तब हम अपने महतारी के अपमान को बर्दाश्त नहीं करते इसी लिए हम छत्तीसगढ़ महतारी का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे इसका बदला इस जन विरोधी भाजपा सरकार से लेकर रहेंगे।
इस अवसर पर धमतरी विधायक ओंकार साहू, सिहावा विधायक अंबिका मरकाम , जिला अध्यक्ष जीवराखन लाल मराई , माधव सिंह ठाकुर, विश्राम दाऊ, देवनाथ नगारची, रामनारायण नगारची, रैनलाल देव, राजेश कैसाल, महेश रावटे, उदय नेताम, कमल नारायण ध्रुव, टीकम कटारिया, चंद्रकला नेताम, ईश्वरी नेताम, अनिता ठाकुर, खिलेन्द्र पडोटी, श्वेदप्रकाश ध्रुव, जयपाल ठाकुर, उमेश देव, सोमनाथ मंडावी, ललित ठाकर, नारायण ध्रुव, सुरेश ध्रुव, टिकेश्वर ध्रुव, हृदय नाग, मदन नगारची, अनिष तारम, ए.आर. ठाकुर, गायत्री कंवर, कांशीराम कंवर, ऋषभ ठाकुर सहित बड़ी संख्या में सर्व आदिवासी समाज के लोग उपस्थित रहे।




No comments