छत्तीसगढ़ कौशल न्युज धमतरी: - पर्यूषण पर्व की पावन समाप्ति पर जैन समाज द्वारा तपस्वियों के सम्मान में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
धमतरी:- पर्यूषण पर्व की पावन समाप्ति पर जैन समाज द्वारा तपस्वियों के सम्मान में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर धमतरी विधायक ओंकार साहू अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। शोभायात्रा में भाग लेकर विधायक साहू ने सभी तपस्वियों का सम्मान किया एवं गुरुजनों से आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि –जैन समाज द्वारा आयोजित ऐसे आयोजन समाज को अध्यात्म, संयम और अहिंसा का सशक्त संदेश देते हैं। तपस्वियों का त्याग और तप हमें जीवन में आत्म अनुशासन और सदाचार की राह पर चलने की प्रेरणा देता है।"
विधायक साहू ने जैन समाज को इस सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए सभी के सुख-शांति और मंगलमय जीवन की कामना की।इस शोभायात्रा में बड़ी संख्या में जैन समाज के श्रद्धालु, धमतरी विधायक ओंकार साहू, ब्लॉक कांग्रेस शहर -1 के अध्यक्ष आकाश गोलछा, विशु देवांगन उपनेता प्रतिपक्ष , पारसमणि साहू पार्षद , धर्मेंद्र पटेल , राज देवांगन साथ में नागरिकगण एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे।
No comments