Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

राजस्व विभाग की एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न, अधिकारियों-कर्मचारियों को दी गई महत्वपूर्ण जानकारी

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज बालोद:-  कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा के निर्देशानुसार राजस्व विभाग के कार्यों की बेहतर समझ और विभागीय कानूनों के...


छत्तीसगढ़ कौशल न्युज

बालोद:- कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा के निर्देशानुसार राजस्व विभाग के कार्यों की बेहतर समझ और विभागीय कानूनों के नए प्रावधानों की जानकारी सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से आज जिला पंचायत सभाकक्ष में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई।

     कार्यशाला में कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ सुनील चंद्रवंशी, अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक एवं अजय किशोर लकरा, तथा प्रशिक्षक दीपचंद भारती द्वारा महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की गईं। इस कार्यशाला में डिजिटल फसल सर्वेक्षण, स्वामीत्व योजना, अभिलेख शुद्धता, नक्शा बटांकन एवं अन्य विभागीय कार्यों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।

कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने इसे राजस्व विभाग के कार्यों की सुक्ष्म जानकारी प्राप्त करने और उनके प्रभावी क्रियान्वयन हेतु अत्यंत उपयोगी बताया। उन्होंने सभी अधिकारी-कर्मचारियों से आग्रह किया कि वे कार्यशाला में प्राप्त ज्ञान का उपयोग राजस्व संबंधी कार्यों को अधिक सटीक और सफलतापूर्वक संपादित करने में करें।

     दो पालियों में आयोजित इस कार्यशाला में राजस्व अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, अधीक्षक भू-अभिलेख, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। प्रशिक्षक दीपचंद भारती ने नक्शा बटांकन, सीमांकन, अभिलेख संशोधन प्रस्ताव, खसरा विहीन नक्शा, स्पेशल कैरेक्टर, छोटे नक्शों का बटांकन, जियोरिफ्रेंसिंग तथा भू-नक्शा सॉफ्टवेयर में छोटे टुकड़ों (05 डिसमिल से कम) के बटांकन की प्रक्रिया पर विस्तार से जानकारी दी।

No comments