Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

राष्ट्रीय खेल दिवस पर “मोर खेल मोर गौरव” कार्यक्रम में शामिल हुए - विधायक ओंकार साहू

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज  धमतरी :- राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित “मोर खेल मोर गौरव” क...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज 

धमतरी:- राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित “मोर खेल मोर गौरव” कार्यक्रम में धमतरी विधायक ओंकार साहू शामिल हुए। इस विशेष अवसर पर उन्होंने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

        विधायक ओंकार साहू ने कहा कि “खेल युवाओं के व्यक्तित्व निर्माण, अनुशासन और राष्ट्रनिर्माण का सशक्त माध्यम हैं। जिला प्रशासन खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। ऐसे कार्यक्रम नई ऊर्जा, उत्साह और प्रेरणा का संचार करते हैं, जिससे युवा वर्ग अपने क्षेत्र और राष्ट्र का गौरव बढ़ा सकें।”

उन्होंने उपस्थित खिलाड़ियों और युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल से व्यक्ति में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और टीम भावना का विकास होता है। ग्रामीण व शहरी स्तर पर खेल मैदान, उपकरण और प्रशिक्षण सुविधाएं उपलब्ध कराकर खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का लगातार अवसर दिया जा रहा है। इस अवसर पर धमतरी विधायक ओंकार साहू, पिछड़ा वर्ग अयोग के अध्यक्ष नेहरू निषाद , महापौर रामू रोहरा , पूर्व विधायक रंजना साहू , चेतन हिंदुजा , ब्लॉक कांग्रेस शहर -1 अध्यक्ष आकाश गोलछा, विशु देवांगन, कोमल सर्वा , नम्रता पवार साथ में खेल अधिकारी sdm पियूष तिवारी व बड़ी संख्या में खिलाड़ी , अधिकारी-कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

No comments