Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

ग्राम थूहा में मनाया गया विश्व स्तनपान सप्ताह, गर्भवती व शिशुवती माताओं को मिला स्वास्थ्य परामर्श

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज कुरूद: - ग्राम थूहा में आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक01 में विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयुष्मान आर...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज

कुरूद:- ग्राम थूहा में आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक01 में विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयुष्मान आरोग्य  ग्राम थूहा के तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें BPM रोहित पांडे, सेक्टर सुपरवाइजर ओ.एस. साहू, RHO नरेंद्र कुमार साहू एवं CHO भुनेश्वरी सोनवानी सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम उपस्थित रही। कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थित गर्भवती व शिशुवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें उचित परामर्श दिया गया। साथ ही स्तनपान के सही तरीके, इसके लाभ तथा नवजात शिशु की देखभाल से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गईं।

           विशेषज्ञों ने बताया कि प्रारंभिक 6 माह तक केवल स्तनपान कराना शिशु के लिए अत्यंत लाभकारी होता है और यह उसके सम्पूर्ण विकास में सहायक होता है।इस अवसर पर RHO इन्दिरा तोडेकर, CHO भुनेश्वरी सोनवानी, मितानिन राधिका व उषा यदु, मीना बंजारे, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अन्नपूर्णा यादव तथा सहायिका जानकी जोशी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं।कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए समस्त आंगनबाड़ी टीम को ग्रामवासियों की ओर से सराहना मिली।

No comments