छत्तीसगढ़ कौशल न्युज कुरूद:- गरबा परिवार समिति के संरक्षक विधायक अजय चंद्राकर की प्रेरणा और मार्गदर्शन में नगर के स्वामी विवेकानंद इनडोर ...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
कुरूद:- गरबा परिवार समिति के संरक्षक विधायक अजय चंद्राकर की प्रेरणा और मार्गदर्शन में नगर के स्वामी विवेकानंद इनडोर स्टेडियम में गरबा प्रशिक्षण कार्यक्रम उत्साहपूर्वक जारी है। इसमें सभी प्रतिभागी गुजरात राज्य के पारंपरिक लोकनृत्य गरबा की बारीकियों को सीख रहे हैं।प्रशिक्षण प्रतिदिन चार बैचों में आयोजित हो रहा है, जिसमें अहमदाबाद (गुजरात) से आए कोरियोग्राफर सन्नी गिल, रवि भारद्वाज और रोहित राणा की टीम प्रतिभागियों को दो ताली, तीन ताली, डौडिया, चैकड़ी, छकड़ी, टिमली आदि स्टेप्स का अभ्यास करा रही है। सरकल फार्मेशन में क्लैपिंग, काउंटिंग, हैंड मूवमेंट, लेग मूवमेंट और फुटवर्क के साथ प्रतिभागियों को गरबा की गहन जानकारी दी जा रही है।
नवरात्रि पर्व के अवसर पर गरबा परिवार समिति द्वारा प्रत्येक दिन प्रतिभागियों के लिए विशेष परिधान व थीम निर्धारित की गई है। प्रथम दिन पीला रंग और राधाकृष्ण थीम, द्वितीय दिन सफेद रंग और बंगाली थीम, तृतीय दिन हरा रंग और छत्तीसगढ़ी परिधान, चतुर्थ दिन मल्टीकलर और ओल्ड हीरो-हीरोइन थीम, पंचमी पर नीला रंग और मराठी थीम, छठे दिन भगवा रंग और रामायण-महाभारत पात्रों की थीम, सातवें दिन गुलाबी रंग और पंजाबी थीम, अष्टमी पर कोई भी रंग और साउथ इंडियन थीम, नवमी पर लाल रंग और घाघरा-चुनरी/कुर्ती-पैजामा थीम तथा दशमी पर गुजराती परिधान व केडिया ड्रेस का कलर कोड तय किया गया है।इस वर्ष भी प्रतिभागियों के बीच प्रतिदिन विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित होंगी, जिनमें पुरुष वर्ग, महिला वर्ग और किशोरी वर्ग में विजेताओं का चयन कर उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही, सभी प्रतिभागियों के लिए सेल्फी जोन और रील जोन मंच पर विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में गरबा परिवार समिति की पुष्पा तिवारी, कशिश जेठानी, वीणा खत्री, प्रतिमा पिल्लै, संगीता श्रीवास्तव, रेखा तिवारी, सरिता देवांगन, करूणा देवांगन, सरोजनी नाग, पूर्वी सुखरामणी, प्रसन्न नायडू, सूरज देवांगन, मोहन सुखरामणी, दुर्गेश द्विवेदी, मनीष देवांगन, योगेश साहू, राहुल वरदियानी सहित समिति के अनेक सदस्य उपस्थित रहे।


No comments