छत्तीसगढ़ कौशल न्युज कुरूद:- आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन को कुरूद के हृदय स्थल कारगिल चौक में धमतरी जिला एवं कुरूद ...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
कुरूद:- आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन को कुरूद के हृदय स्थल कारगिल चौक में धमतरी जिला एवं कुरूद विधानसभा युवा कांग्रेस के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय बेरोज़गार दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कारगिल चौक के पास नाश्ते का ठेला लगाकर पकोड़े तलते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस अनोखे प्रदर्शन को देखने के लिए बड़ी संख्या में युवा वर्ग और आम जनता एकत्रित हुई और उत्साह दिखाया।पूर्व राज्यमंत्री श्रीमती राजकुमारी दीवान ने कहा कि आज के दिन युवा कांग्रेस ने मोदी जी तक संदेश पहुंचा दिया – “नौकरी चोर, गद्दी छोड़"
नगर पालिका उपाध्यक्ष एवं विधानसभा यूथ कांग्रेस अध्यक्ष देवव्रत साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के 11 साल के शासन में बेरोज़गारी ने विकराल रूप ले लिया है, जिसके चलते उनके जन्मदिन पर देशभर के युवा बेरोज़गार दिवस मना रहे हैं।जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष नरेंद्र सोनवानी ने कहा कि “स्किल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, मेक इन इंडिया केवल जुमले साबित हुए, नौकरियां कहीं नज़र नहीं आ रही।
नेता प्रतिपक्ष एवं ब्लाक यूथ कांग्रेस अध्यक्ष डुमेश साहू ने तंज कसते हुए कहा कि मोदी जी जन्मदिन का केक तो खा रहे हैं, लेकिन देश के युवाओं की थाली अब भी खाली है।कार्यक्रम को कांग्रेस नेता डॉ. गिरीश साहू, वरिष्ठ पार्षद मनीष साहू, हेमंत नवरंगे, पूर्व जनपद सभापति रवीन्द्र साहू, जिला महासचिव मिलन साहू, कुलेश्वर देवांगन और युवा नेता तुकेश साहू ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सिर्फ जुमले सुनाती है, लेकिन युवाओं को रोजगार नहीं देती। इस अवसर पर तोमेश साहू, विधानसभा महासचिव यक्ष साहू, गुरुदेव महिपाल, युवराज साहू, योगिराज चंद्राकर, योगेश साहू, नगर अध्यक्ष उमेश साहू, तुलसी साहू, टेमन साहू, बैतल साहू, हरवेद साहू, ऐश्वर्य साहू, विनोद ढीमर, धीरज चौहान, बलदाऊ साहू, जगतपाल साहू, लोमश ध्रुव, रोहित, शत्रुघ्न साहू, हीरालाल साहू सहित बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


No comments