छत्तीसगढ़ कौशल न्युज धमतरी:- जिला सहकारी संघ धमतरी द्वारा कुरूद विकासखंड अंतर्गत पैक्स कोकड़ी के ग्राम पंचायत भवन में 25 सितंबर 2025 को छ...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
धमतरी:- जिला सहकारी संघ धमतरी द्वारा कुरूद विकासखंड अंतर्गत पैक्स कोकड़ी के ग्राम पंचायत भवन में 25 सितंबर 2025 को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना रजत जयंती वर्ष तथा सेवा पखवाड़ा के तहत एकदिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पैक्स कोकड़ी के प्राधिकृत अधिकारी दिलीप कुमार चक्रधारी, ग्राम पंचायत कोकड़ी के सरपंच गोपेश्वर साहू, कोऑपरेटिव बैंक शाखा नारी के पर्यवेक्षक नरेश कुमार साहू, जिला सहकारी संघ धमतरी के प्राधिकृत अधिकारी सी. पी. साहू, प्रबंधक ए. पी. गुप्ता, प्रवक्ता डॉ. ए. एन. दीक्षित सहित बड़ी संख्या में सहकारी सदस्य, कृषक एवं महिलाएं उपस्थित रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए श्री चक्रधारी ने कहा कि इस प्रशिक्षण गोष्ठी से मिलने वाले ज्ञान का लाभ सभी को लेना चाहिए। सरपंच गोपेश्वर साहू ने अन्न भंडारण हेतु ग्राम में गोदाम निर्माण की आवश्यकता जताई। वहीं पर्यवेक्षक नरेश साहू ने किसानों से धान खरीदी हेतु शीघ्र पंजीयन कराने, खातों को आधार से लिंक करने तथा समिति द्वारा उपलब्ध माइक्रो एटीएम व कॉमन सर्विस सेंटर सेवाओं का लाभ उठाने की अपील की।
मुख्य उद्बोधन देते हुए संघ के प्राधिकृत अधिकारी सी. पी. साहू ने कहा कि स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण हमारे जीवन का मूल मूल्य होना चाहिए। उन्होंने ग्रामीणों से गांव में पौधारोपण करने, तालाब किनारे पीपल और बरगद जैसे वृक्ष लगाने का आग्रह किया। साथ ही उन्होंने नशाखोरी को समाज के लिए अभिशाप बताते हुए युवाओं को इससे दूर रहने की अपील की।प्रवक्ता डॉ. ए. एन. दीक्षित ने अपने संबोधन में कहा कि रजत जयंती आत्म अवलोकन का अवसर है। पिछले 25 वर्षों में छत्तीसगढ़ ने कृषि, उद्योग, शिक्षा, स्वास्थ्य और अधोसंरचना के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। किसानों के हित में ब्याजमुक्त ऋण, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी तथा सहकारी समितियों के माध्यम से बेहतर व्यवस्थाएं स्थापित की गईं। अब समय है कि किसान धान के साथ अन्य फसलों की ओर भी ध्यान दें। धमतरी जिले में मखाने की खेती इसका सफल उदाहरण है।
कार्यक्रम के अंत में सेवा पखवाड़ा के तहत ग्राम पंचायत परिसर की साफ-सफाई की गई तथा ग्राम को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम का संचालन संघ प्रबंधक ए. पी. गुप्ता ने किया और आभार प्रदर्शन पैक्स कोकड़ी प्रबंधक जनक निषाद ने किया।




No comments