Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

कुरूद में चोरों का आतंक बढ़ा — बस स्टैंड स्थित देवेंद्र ढाबा में 40 हजार की चोरी, पुलिस के लिए बनी बड़ी चुनौती

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज  कुरूद:- क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं ने आम नागरिकों और व्यापारियों में दहशत का माहौल बना दिया है। बीती रा...



छत्तीसगढ़ कौशल न्युज 

कुरूद:- क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं ने आम नागरिकों और व्यापारियों में दहशत का माहौल बना दिया है। बीती रात कुरूद बस स्टैंड स्थित देवेंद्र ढाबा में अज्ञात चोरों ने शटर को सब्बल से मोड़कर बड़ी वारदात को अंजाम दिया। ढाबा संचालक के अनुसार लगभग 40 हजार रुपये की चोरी हुई है।

बताया जा रहा है कि इसी तरह चार दिन पहले कमला मेडिकल, अमित प्रोजिजन, पदनाप टेंडर्स में भी चोरी की घटना सामने आई थी, लेकिन अब तक किसी भी मामले में पुलिस को ठोस सफलता नहीं मिल पाई है। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने कुरूद पुलिस के लिए बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है।स्थानीय व्यापारियों ने पुलिस से रात्रि गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

No comments