छत्तीसगढ़ कौशल न्युज धमतरी :- केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के आज 19 नवंबर धमतरी आगमन को लेकर शहर में सफाई का तूफान आ गया है। जन...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
धमतरी:- केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के आज 19 नवंबर धमतरी आगमन को लेकर शहर में सफाई का तूफान आ गया है। जनता के बीच यह चर्चा गर्म है कि महीनों से धूल फांक रहे धमतरी शहर को अचानक रात भर में सिंगार की जरूरत क्यों पड़ गई? मंत्री जी के आने से पहले सड़कों की लीपापोती, नालियों की सफाई और गंदगी का गायब होना, प्रशासन की वीआईपी संस्कृति पर तीखे सवाल खड़े कर रहा है।
मामा आ रहे हैं.. सफाई या दिखावा
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि जब स्थानीय नेताओं की गुहार पर कोई सुनवाई नहीं होती, तब प्रशासन को अपनी जिम्मेदारी सिर्फ शिवराज सिंह चौहान के आने पर ही याद आती है।मुख्य मार्गों को रातों-रात धूल मुक्त करने के लिए सड़कों के किनारों को गोबर से लीपा जा रहा है ताकि धूल न उड़े। शहर की जनता बाकी दिन धूल खाए, लेकिन मंत्री जी की गाड़ी को झटका न लगे, इसलिए गड्ढे भी आनन-फानन में भर दिए गए हैं।
महीनों से जमी गंदगी और जाम नालियों की सफाई जादू की छड़ी चलने जैसी तेजी से शुरू हुई है। नगर निगम, PWD, और कृषि विभाग समेत सभी विभागों को अपनी कर्तव्यनिष्ठा अचानक याद आ गई है।अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि फील्डिंग इतनी टाइट रखी गई है कि कहीं शहर की बदहाल हकीकत मंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने न आ जाए।केंद्रीय कृषि मंत्री, डॉ. शोभाराम देवांगन हायर सेकेंडरी स्कूल में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी करने के कार्यक्रम में शामिल होंगे। उनके साथ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी मौजूद रहेंगे।
मंत्री केदार कश्यप और टंकराम वर्मा ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया है, और भाजपा भी इस इवेंट को सफल बनाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। महापौर रामु रोहरा को उम्मीद है कि केंद्रीय मंत्री के आने से धमतरी को कुछ नई सौगातें मिलेंगीशायद ये सौगातें तभी काम आएंगी जब अगला कोई केंद्रीय मंत्री धमतरी आएगा। धमतरी की जनता अब चाहती है कि हर महीने कोई न कोई केंद्रीय नेता जरूर आए, क्योंकि तभी उनकी सड़कें साफ दिखेंगी और प्रशासन को अपनी सोयी हुई जिम्मेदारी याद आएगी।




No comments