छत्तीसगढ़ कौशल न्युज धमतरी:- विधायक कार्यालय रुद्री में बनियापारा निवासी युवा कलाकार भाई जय धीवर, पिता श्री संतोष धीवर ने अपनी कला प्रतिभा...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
धमतरी:- विधायक कार्यालय रुद्री में बनियापारा निवासी युवा कलाकार भाई जय धीवर, पिता श्री संतोष धीवर ने अपनी कला प्रतिभा का सुंदर परिचय देते हुए विधायक श्री ओंकार साहू का एक मनमोहक स्केच चित्र बनाकर भेंट किया।
इस अवसर पर विधायक श्री साहू ने जय धीवर की रचनात्मकता की सराहना करते हुए कहा कि हमारे युवाओं में अपार प्रतिभा छिपी है, बस उन्हें प्रोत्साहन और मंच की आवश्यकता है। जय ने अपनी कला से यह साबित किया है कि परिश्रम और लगन से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है।”विधायक श्री साहू ने जय धीवर को उनके इस स्नेहपूर्ण उपहार के लिए हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।
उन्होंने कहा कि युवा कलाकारों को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।




No comments