छत्तीसगढ़ कौशल न्युज कुरूद:- ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुरूद द्वारा अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) श्री नभ सिंह कोसले को ज्ञापन सौंपकर एसआईआर (विशे...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
कुरूद:- ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुरूद द्वारा अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) श्री नभ सिंह कोसले को ज्ञापन सौंपकर एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) अभियान को सुचारू और व्यवस्थित करने की मांग की गई। कांग्रेस ने कहा कि एसआईआर कार्य हेतु प्रशासन द्वारा नियुक्त बीएलओ कई क्षेत्रों में 15 दिनों की अवधि बीत जाने के बाद भी प्रथम चरण के फॉर्म वितरित नहीं कर पाए हैं। इसके अलावा अनेक स्थानों से शिकायतें प्राप्त हो रही हैं कि बीएलओ द्वारा आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी भी मतदाताओं को सही तरीके से नहीं दी जा रही है।
कांग्रेस ने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि निर्वाचन आयोग द्वारा 4 दिसंबर तक की समयसीमा निर्धारित की गई है, जो वर्तमान परिस्थितियों में काफी कम है। इस समय किसान वर्ग धान कटाई, मिंजाई और अन्य कृषि कार्यों में अत्यधिक व्यस्त है, जिससे एसआईआर प्रक्रिया प्रभावित हो रही है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा इस प्रक्रिया की समय-सीमा बढ़ाने की मांग निर्वाचन आयोग से की गई है। साथ ही यह भी मांग की गई कि अगर समय-सीमा नहीं बढ़ती है तो शेष बचे समय में सभी बूथों पर एसआईआर का कार्य सुव्यवस्थित ढंग से पूर्ण कराया जाए।
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आशीष शर्मा ने कुरूद, भखारा और मगरलोड अधिवक्ता संघ की मांगों को भी उचित ठहराते हुए एसडीएम से उन्हें शीघ्र पूर्ण करने की अपील की।ज्ञापन सौंपने के दौरान राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त सुश्री राजकुमारी दीवान, जिला पंचायत सदस्य एवं जिला प्रवक्ता नीलम चन्द्राकर, पूर्व प्रदेश सेवादल संयोजक रवि शर्मा, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रमेश्वर साहू, नगर पंचायत उपाध्यक्ष देवव्रत साहू, पार्षद रजत चन्द्राकर, मनीष साहू, उत्तम साहू, ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री लव चन्द्राकर, युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मिलन साहू, पूर्व शाला विकास समिति अध्यक्ष अशोक साहू, शत्रुघ्न साहू, संतोष प्रजापति सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




No comments