Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

विधायक ओंकार साहू ने भारतीय थल सेना भर्ती रैली का किया निरीक्षण, युवाओं के जोश और राष्ट्रभक्ति की सराहना

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज  धमतरी:- आयोजित भारतीय थल सेना भर्ती रैली का धमतरी विधायक श्री ओंकार साहू ने आज स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया। इस अवसर...


छत्तीसगढ़ कौशल न्युज 

धमतरी:- आयोजित भारतीय थल सेना भर्ती रैली का धमतरी विधायक श्री ओंकार साहू ने आज स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया। इस अवसर पर देश की सेवा के पवित्र संकल्प के साथ भर्ती रैली में शामिल हुए युवाओं में जो जोश, अनुशासन, आत्मविश्वास और राष्ट्रभक्ति देखने को मिली, उसने सभी को गर्व से भर दिया। विधायक श्री साहू ने युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ऐसे समर्पित, साहसी और अनुशासित युवा ही भारत की सुरक्षा, संप्रभुता और मजबूती की मजबूत नींव हैं। निरीक्षण के दौरान विधायक श्री साहू ने भर्ती प्रक्रिया की पारदर्शिता, निष्पक्षता एवं सुव्यवस्थित संचालन को लेकर सेना एवं प्रशासन के संबंधित अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि भर्ती प्रक्रिया के दौरान किसी भी अभ्यर्थी के साथ किसी प्रकार की असुविधा, भेदभाव या अन्याय न हो। पूरी भर्ती प्रक्रिया शासन द्वारा निर्धारित नियमों एवं मापदंडों के अनुरूप, निष्पक्ष और सुचारू रूप से संपन्न की जाए, ताकि योग्य और प्रतिभाशाली युवाओं को देश सेवा का अवसर मिल सके।

          विधायक श्री साहू ने भर्ती रैली में शामिल अभ्यर्थियों के लिए उपलब्ध कराई जा रही पेयजल व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधाएं, बैठने की व्यवस्था, छाया, प्राथमिक उपचार सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं का भी बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अधिक संख्या में उपस्थित अभ्यर्थियों, मौसम की परिस्थितियों एवं समय-प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की कमी न रहने दी जाए। इस अवसर पर विधायक श्री साहू ने कहा कि देश की रक्षा में अपना भविष्य समर्पित करने आगे आने वाला हर युवा सम्मान, विश्वास और बेहतर व्यवस्था का हकदार है। सरकार एवं प्रशासन की यह सामूहिक जिम्मेदारी है कि उन्हें एक सुरक्षित, सम्मानजनक और सुविधाजनक वातावरण प्रदान किया जाए। हमारे युवा ही राष्ट्र की असली ताकत हैं और उनके सपनों को साकार करना हम सभी का कर्तव्य है।इस दौरान मौके पर एसडीएम श्री पियूष तिवारी भी उपस्थित रहे।

No comments