छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मेघा:- विश्व में भारतीय संस्कृति को स्थापित करने वाले युवाओं के प्रेरणास्त्रोत स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर प...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
मेघा:- विश्व में भारतीय संस्कृति को स्थापित करने वाले युवाओं के प्रेरणास्त्रोत स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर युवा एकता दिवस के रूप में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी कड़ी में शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूल खैरझिटी में सामुदायिक सहभागिता का अनुकरणीय उदाहरण देखने को मिला।ग्राम विकास समिति द्वारा पूर्व में घोषित 42 इंच का स्मार्ट टेलीविजन विद्यालय को भेंट किया गया। यह स्मार्ट टीवी ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष ओंकार सिंह साहू, सचिव बिसरू राम साहू एवं पंच महेन्द्र साहू की उपस्थिति में विद्यालय के प्रधान पाठक खिलेश्वर कश्यप, शिक्षक मनोज कुमार साहू, ओम प्रकाश साहू, नोहर सिंह कंवर, सीमा मैडम तथा विद्यार्थियों को प्रदान किया गया।
इस सराहनीय पहल के लिए विद्यालय परिवार की ओर से ग्राम विकास समिति के सभी पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। प्रधान पाठक खिलेश्वर कश्यप एवं शिक्षक मनोज साहू ने स्मार्ट टीवी की उपयोगिता पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि आधुनिक तकनीक के इस युग में डिजिटल संसाधनों के माध्यम से गांव के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण और नवाचारयुक्त शिक्षा प्रदान की जा सकेगी।कार्यक्रम के दौरान विद्यालय विकास के लिए ग्रामीणजनों से निरंतर सहयोग की अपेक्षा भी जताई गई। ग्रामीणों की इस पहल से विद्यालय में शैक्षणिक वातावरण को और सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।


No comments