छत्तीसगढ़ कौशल न्युज धमतरी:- नगर पंचायत आमदी के नेता प्रतिपक्ष ऋषभ ठाकुर ने धमतरी नगर निगम प्रशासन पर तीखा हमला करते हुए कहा कि महापौर द्वा...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
धमतरी:- नगर पंचायत आमदी के नेता प्रतिपक्ष ऋषभ ठाकुर ने धमतरी नगर निगम प्रशासन पर तीखा हमला करते हुए कहा कि महापौर द्वारा करोड़ों रुपये के विकास कार्यों के दावे किए जाते हैं, लेकिन जमीनी हकीकत शून्य है। उन्होंने आरोप लगाया कि धमतरी नगर निगम क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति के लिए आमदी नगर पंचायत के पानी टैंकर का सहारा लिया जा रहा है, जो निगम की तैयारियों और व्यवस्थाओं पर बड़ा सवाल खड़ा करता है।
ऋषभ ठाकुर ने कहा कि एक ओर महापौर विकास की बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, वहीं दूसरी ओर नगर निगम स्वयं पानी का टैंकर तक खरीदने में सक्षम नहीं है। मजबूरी में आमदी नगर पंचायत से टैंकर मंगाकर शहर में पानी की आपूर्ति की जा रही है, जो नगर निगम की विफलता को दर्शाता है। उन्होंने आगे आरोप लगाया कि भाजपा झूठे वादों और झूठी घोषणाओं के सहारे सत्ता में आई है, जिससे प्रदेश की जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है। ऋषभ ठाकुर ने कहा कि लगभग एक वर्ष पूर्व आमदी तालाब के सौंदर्यीकरण के नाम पर राज्य सरकार से एक करोड़ रुपये की स्वीकृति की घोषणा की गई थी, लेकिन आज तक एक रुपये का भी कार्य धरातल पर नहीं हुआ है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जनता अब इन झूठी घोषणाओं को भली-भांति समझ चुकी है और आने वाले समय में इसका करारा जवाब देगी।


No comments