Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

चुनाव में पहली बार समिति के सभी सदस्यों को मिलेगा मतदान का अधिकार - घनश्याम देवांगन

छत्तीसगढ़ कौशल कौशल  भिलाई:- देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई की आम सभा परमेश्वरी भवन प्रगति नगर रिसाली में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति...


छत्तीसगढ़ कौशल कौशल 

भिलाई:- देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई की आम सभा परमेश्वरी भवन प्रगति नगर रिसाली में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन ने की। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि नई प्रबंधकारिणी का त्रैवार्षिक चुनाव आगामी 25 जनवरी को संपन्न होगा एवं परमेश्वरी महोत्सव 8 फरवरी को मनाया जाएगा।  

      आरंभ में अध्यक्ष घनश्याम देवांगन ने सभी पदाधिकारियों, संरक्षकों, सलाहकारों एवं सदस्यों का स्वागत करते हुए अपने प्रबंधकारिणी के द्वारा संपादित विगत 3 वर्षों के कार्यकाल का रिपोर्टकार्ड सदन में प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि उनकी टीम के द्वारा देवांगन समाज में सभी वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए जमीनी स्तर पर अनेक नवाचार एवं जनहित के कार्य किए गए हैं। वर्तमान प्रबंधकारिणी के द्वारा परमेश्वरी महोत्सव के अवसर पर प्रतिवर्ष माता परमेश्वरी की शोभा यात्रा निकालना, दोनों नवरात्रि में आम जनता की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु आमंत्रण रैली निकालकर घर-घर जाकर न्योता देना, महिलाओं के लिए स्व-सहायता समूह का गठन, महिला सशक्तिकरण विभाग का गठन, छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक संवर्धन के लिए हरेली सावन महोत्सव, तीज मिलन, हलषष्ठी, हनुमान जन्मोत्सव, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, श्रीमद्भागवत एवं देवी भागवत का आयोजन, मां परमेश्वरी की महाआरती, आनंद मेला, खेल मेला, देवांगन नाईट सांस्कृतिक महोत्सव, सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक स्थलों का पर्यटन भ्रमण आदि जैसे बड़े बड़े कार्यक्रमों का आयोजन सभी सदस्यों के लिए भोजन व्यवस्था सहित नियमित रूप से किया गया। समिति की सबसे बड़ी उपलब्धि देवांगन समाज की ईष्ट देवी माता परमेश्वरी, आदिपुरुष दीपचंद एवं आदिमाता हरिणी के नाम पर अलंकरण सम्मान शुरू कर समाज के पुरोधाओं, दानदाताओं एवं विशिष्ट प्रतिभाओं आदि का सम्मान करना रहा है। 

      चुनाव संपन्न कराने के लिए एड्वोकेट प्रेमचंद देवांगन को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया। आमसभा में बायलाज के अनुसार चुनाव संपन्न कराने सहित चुनाव सुधार हेतु अनेक निर्णय लिए गए। अध्यक्ष घनश्याम देवांगन ने बताया कि आम सभा में पारित प्रस्ताव के अनुसार अब समिति के सभी सदस्यों को मतदान का अधिकार होगा। पहले कुछ चयनित सदस्यों को ही मतदान का अधिकार मिलता था। साथ ही बायलाज के अनुसार प्रबंधकारिणी के 11 एवं कार्यकारिणी के 12 पदों के लिए भी मतदान पद्धति से चुनाव कराया जाएगा एवं चुनाव में पारदर्शिता रखी जाएगी। आमसभा में महिलाओं ने समिति की बागडोर किसी महिला को सौंपने की मांग उठाई। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने उत्साह पूर्वक चुनाव प्रक्रिया संबंधी अनेक सुझाव दिये।  बैठक में सचिव विनोद देवांगन, कोषाध्यक्ष गजेंद्र देवांगन, उपाध्यक्ष त्रिलोकचंद देवांगन, टेसूराम देवांगन, रेशमलाल देवांगन, दिनेश देवांगन, कल्पना भानु, दयाराम, सहसचिव जनार्दन, गोवर्धन, होमलाल, संरक्षक डॉ. जी. एल. देवांगन, डॉ सूर्य मंगल देवांगन, जिलाध्यक्ष पुरानिक राम देवांगन, प्रेमचंद देवांगन, डॉ गोपाल, डॉ लता, मुरलीधर, रामानंद, विष्णुलाल आदि सहित सलाहकार, विभाग प्रभारी एवं सदस्य गण बड़ी संख्या में उपस्थित थे। 

No comments