छत्तीसगढ़ कौशल न्युज धमतरी:- ग्राम नवीन जोरातराई स्थित प्रगति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गुरुवार को वार्षिक उत्सव कार्यक्रम हर्षोल्लास के ...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
धमतरी:- ग्राम नवीन जोरातराई स्थित प्रगति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गुरुवार को वार्षिक उत्सव कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जनपद पंचायत उपाध्यक्ष केशव साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि केशव साहू ने अपने उद्बोधन में छात्र-छात्रा ओं को शिक्षा के महत्व से अवगत कराते हुए कहा कि सभी विद्यार्थी शिक्षा की गुणवत्ता के प्रति सजग रहते हुए मन लगाकर अध्ययन करें। इससे न केवल विद्यालय, क्षेत्र और जिले का नाम रोशन होगा, बल्कि अपने माता-पिता के सपनों को भी साकार कर सकेंगे। उन्होंने विद्यार्थियों को उच्च पदों पर आसीन होकर समाज और देश के विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में विद्यालय की संचालक ठालूराम साहू, शिक्षक रामनारायण साहू, ग्राम सरपंच श्रीमती सरोज दीवान, ग्राम विकास समिति अध्यक्ष गोविंद साहू, वरिष्ठ नागरिक डॉ. खेमन साहू, विद्यालय की उपाध्यक्ष पोषण साहू, समस्त पालकगण, शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। वार्षिक उत्सव के अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग एवं मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा।


No comments