छत्तीसगढ़ कौशल न्युज अभनपुर:- छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के तत्वावधान में दिनांक 20 जनवरी 2026 को गायत्री मंदिर, अभनपुर में ...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
अभनपुर:- छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के तत्वावधान में दिनांक 20 जनवरी 2026 को गायत्री मंदिर, अभनपुर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वर्ष 2025 में सेवानिवृत्त हुए समस्त कर्मचारियों तथा पदोन्नत प्राचार्य एवं प्रधान पाठकों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्री इंद्रकुमार साहू रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के प्रांताध्यक्ष श्री चंद्रशेखर तिवारी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद पंचायत अध्यक्षा श्रीमती चंद्रिका बंजारे एवं संघ के जिलाध्यक्ष श्री मो. फारूक कादरी उपस्थित रहे। समारोह में विकासखंड अभनपुर के लगभग 45 सेवानिवृत्त शिक्षक एवं विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को शाल, श्रीफल, मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही 32 पदोन्नत प्राचार्य एवं 10 प्रधान पाठक (प्राथमिक शाला) को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ, अभनपुर इकाई के समस्त पदाधिकारियों का सराहनीय योगदान रहा। इस अवसर पर तहसील इकाई के संरक्षक पवन गुरुपंच, तहसील अध्यक्ष बुद्धेश्वर वर्मा सहित दोनों संघों के पदाधिकारी एवं सदस्य बुलाकी राम एनेस्वरी, विजय राव, अमित कुमार दुबे, गोपेश साहू, प्रदीप साहू, जितेन्द्र सिन्हा, डायमंड सिन्हा, दीपेन्द्र सिन्हा, श्रवण देवांगन, दीपक ठाकुर, भूपेंद्र सिन्हा, योगेश निर्मलकर, गिरीश ध्रुव, प्रवीण वर्मा, उपेंद्र प्रताप सिंह, योगेंद्र वर्मा, रंजीत भारती, हेमलाल ध्रुव, थान सिंह ध्रुव, राममिलन सोनवानी, सुरेश साहू, दिलीप साहू, गौकृति तिवारी, मीरा यादव, कौशिल्या साहनी, राखी मौर, प्रेमलता साहू, धिलेश्वरी साहू, एकता तिवारी, नीतू बंजारे, गिरधर साहू सहित बड़ी संख्या में शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम में वक्ताओं ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों के योगदान की सराहना करते हुए उन्हें प्रेरणास्रोत बताया तथा पदोन्नत अधिकारियों को नई जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं दीं।



No comments